कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए सोलन नगर निगम तैयार

Solan Municipal Corporation ready to deal with the new variant of Corona

उज्जवल हिमाचल। सोलन

कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए सोलन नगर निगम ने कमर कस ली है। सर्वप्रथम नगरनिगम में बिना मास्क प्रवेष वर्जित कर्मचारियों व अन्य जनता के लिए किया गया है। साथ ही नगर निगम के पास सभी 17 वार्डों को सैनिटाइज करने के प्रबंध भी पुख्ता किए जा रहे है।

यह भी पढ़ेंः आईफ्लेक्स स्कूल धनैतर चौंतड़ा ने पब्लिक लाइब्रेरी को डोनेट किए 10 हजार

सैनिटाईज मशीनों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वही सभी कर्मचारियों को ग्लब्स व समय समय पर सैनिटाईज करने के भी आदेश दिए है। नगरनिगम सोलन की मेयर पूनम गा्रेवर ने बताया कि नगरनिगम में बिना मास्क प्रवेष वर्जित है ताकि नए वैरियेंट से बचाव हो सके साथ ही उन्हांेने बताया कि उनके पास 17 सैनिटाईज मशीने है जिसे की तैयार रखने के आदेश दिए गए है।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज  

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।