इस शनिवार को खेला जाएगा महिला एशिया कप का दिलचस्प मुकाबला

An interesting match of the Women's Asia Cup will be played this Saturday
इस शनिवार को खेला जाएगा महिला एशिया कप का दिलचस्प मुकाबला
डेस्क:- यह महिला एशिया कप का आठवां संस्करण है और टीम इंडिया सभी आठों संस्करण के फाइनल में पहुंची है। 2004 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को 2008 तक वनडे फॉर्मेट में खेला गया। वहीं, 2012 से अब तक इसे टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।

महिला एशिया कप टी-20 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शनिवार को दोपहर एक बजे से बांग्लादेश के सिलहट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रन से हराया।

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया। अब भारत और श्रीलंका की टीम महिला एशिया कप के फाइनल में पांचवीं बार आमने-सामने होगी।

यह भी पढ़ेंः- आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य नवंबर में होगा पूरा

वनडे फॉर्मेट के हर फाइनल में भारत-श्रीलंका आमने-सामने
2005 के फाइनल में भारत-श्रीलंका की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आईं। इसे भी टीम इंडिया ने 97 रन से मैच जीत लिया। 2006 में भारत मेजबान देश था। एक बार फिर भारत और श्रीलंका की टीमों की भिड़ंत हुई और इस बार भी नतीजा बिलकुल वैसा ही रहा जैसा कि पिछले दो संस्करणों में था।

भारत ने श्रीलंका को फाइनल में आठ विकेट से हरा दिया। 2008 में यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला गया और भारत-श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुंची। यानी शुरुआती चार संस्करणों में वनडे फॉर्मेट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें ही आमने-सामने थीं।

महिला एशिया कप 

साल फॉर्मेट मेजबान फाइनल
विजेता रनर अप
2004 वनडे श्रीलंका भारत श्रीलंका
2005–06 वनडे पाकिस्तान भारत श्रीलंका
2006 वनडे भारत भारत श्रीलंका
2008 वनडे श्रीलंका भारत श्रीलंका
2012 टी20 चीन भारत पाकिस्तान
2016 टी20 थाईलैंड भारत पाकिस्तान
2018 टी20 मलेशिया बांग्लादेश भारत
2022 टी20 बांग्लादेश जारी जारी

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो ।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।