त्योहारी सीजन के चलते नालागढ़ पुलिस प्रशासन सतर्क

पिकअप यूनियन नालागढ़ में पुलिस ने ड्राइवरों को किया जागरूक 

Nalagarh police administration alert due to festive season
पुलिस अलग अलग जगहों पर जाकर लोगो को कर रही है जागरूक

नालागढ़: त्योहारी सीजन के चलते सड़कों व बाज़ारों में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जगह-जगह जागरूकता अभियान चला रही है। थाना प्रभारी नालागढ़ श्याम लाल ने शुक्रवार को श्री गुरुनानक देव पिकअप यूनियन नालागढ़ में पहुंचे।

उन्होंने पिकअप यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों को निर्देश दिए कि त्योहारी सीजन के चलते जाम की समस्या पेश आती है जिसके चलते लोगों को दिक़्क़तों का सामाना भी करना पड़ता है इसलिए जब भी बाज़ार व भीड़भाड़ के एरिया में गाड़ी लेकर जाएँगे तो गाड़ियों को ऐसी जगह पार्क करें ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े और ट्रैफ़िक जाम की समस्या पेश न आए।

यह भी पढ़ेंः इस शनिवार को खेला जाएगा महिला एशिया कप का दिलचस्प मुकाबला

उन्होंने कहा कि नालागढ़ बाजार, चौकींवाला, किरपालपुर समेत मुख्य एरिया में ख़ास ध्यान रखा जाए। इसके अलावा श्याम लाल ने पिकअप यूनियन के पदाधिकारियों को वाहनों में GPS सिस्टम लगाने का भी आग्रह किया ताकि गाड़ियों को चोरी होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले भी कई गाड़ियां चोरी हुई जिन्हें जीपीएस की मदद से समय रहते पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि जीपीएस को ऐसी जगह लगाए ताकि चोरों को नज़र न पड़े और पुलिस को भी गाड़ी पकड़ने में मदद मिल सके। इसके अलावा यूनियन परिसर में CCTV कैमरे लगाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने साफ़ निर्देश देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी चालक अपनी गाड़ियों को ग़लत तरीक़े से खड़ी करता है तो पुलिस एक्ट अनुसार कार्रवाई अमल में लाएगी।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।