‘जोगिंद्रनगर अस्पताल व पुलिस थाने में रोटरी कल्ब ने दिलाई बैंच सुविधा‘

'Rotary Club provided bench facility in Jogindernagar Hospital and Police Station'

जोगिंद्रनगरः रोटरी कल्ब जोगिंद्रनगर ने नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर और पुलिस थाने में बैंच सुविधा दिलाकर यहां पर आवागमन करने वाले लोगों को सुविधाओं का लाभ दिलाया है। दोनों ही सरकारी संस्थानों में रोजाना पहुंच रहे लोगों को अपने कामकाज निपटाने के दौरान इंतजार के दौरान बैठने के अधूरे प्रबंधों को देखते हुए हजारों रूपये की धनराशि खर्च कर चार बैंच सुविधा दिलाई है।

रोटरी कल्ब के अध्यक्ष रामलाल वालिया ने बताया कि सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में इससे पहले मरीजों के तीमारदारों के लिए बैंच सुविधा उपलब्ध करवाने के बाद अब उपचार के लिए पहुंच रहे मरीजों के लिए बैंच सुविधा का लाभ दिलाया है। ऑक्सीजन कंसिटरेटर भी अस्पताल में रोटरी के द्वारा भेंट किए गए हैं। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ रोशन लाल कोंडल ने बताया कि अस्पताल में जब भी आवश्यक संसाधनों की जरूरत पड़ती है तो रोटरी कल्ब इसे अबिलंब पूरा करने में सहयोग करता रहा है।

यह भी पढ़ेंः 12 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक एग्जिट एवं ओपिनियन पोल पर प्रतिबन्ध

वहीं पुलिस थाने में अपने कामकाज के लिए पहुंच रहे क्षेत्रवासियों के लिए बैंच भी रोटरी कल्ब के द्वारा भेंट किए गए हैं। बताया कि क्षेत्र के सामाजिक सरोकारों में रोटरी की सहभागिता के अलावा सरकारी स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों में भी जरूरी सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाने का प्रयास रोटरी कल्ब के द्वारा किया जा रहा है। उनके साथ रोटेरियन अजय ठाकुर, एनआर बरवाल, मेजर ज्ञान चंद, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ वाई एस राठौर, अमर सिंह जसवाल भी मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।