SDM ने मतदाताओं से की शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

SDM appeals to voters to cast 100% voting
SDM ने मतदाताओं से की शत प्रतिशत मतदान करने की अपील

नूरपुरः निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) अनिल भारद्वाज नूरपुर ने विस क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान दिवस यानी 12 नवंबर को विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में बढ-़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपने क्षेत्र की तरक्की और खुशहाली के लिए चुनाव में अपने वोट की ताक़त से अपनी पसंद के उम्मीदवार तथा सरकार के चयन का अवसर मिलता है।

यह खबर पढ़ेंः मोनाल पब्लिक स्कूल में बच्चों को कॉमिक्स सिखाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिये प्रशासन द्वारा सभी इन्तजाम किये गए हैं। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर महिलाओं और युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि वह लोकतंत्र की मजबूती के लिये निडर, निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और अपने वोट की गोपनीयता बनाए रखें।

उन्होंने महिला मंडल, युवक मंडल, सामाजिक संगठनों, एनजीओ से अपना वोट ड़ालने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी पोलिंग बूथ तक लाने में अपना सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नूरपूर क्षेत्र के जागरूक मतदाता इस बार मतदान में शत प्रतिशत भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।