मतदान करना हर नागरिक का सर्वाेपरि कर्तव्यः डॉ. निपुण जिंदल 

Voting is the paramount duty of every citizen: Dr. Nipun Jindal
मतदान करना हर नागरिक का सर्वाेपरि कर्तव्यः डॉ. निपुण जिंदल 

नूरपुरः अपने वोट का महत्व समझें मतदाता। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नूरपुर में करवाया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी सम्पन्न हुआ। आज ज़िला प्रशासन, निर्वाचन विभाग तथा केंद्रीय संचार ब्यूरो के सयुंक्त तत्वावधान में स्थानीय राजकीय आर्य महाविद्यालय में उपमंडल स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें ज़िला निर्वाचन अधिकारी, उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त एवम स्वीप की जिला समन्वयक गन्धर्वा राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में वोट देना हमारा अधिकार नहीं अपितु हर नागरिक का सर्वाेपरि कर्तव्य है।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के संविधान की सबसे बड़ी खूबसूरती है जिसमें हर नागरिक को पूरी गोपनीयता के साथ मतदान करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपके एक वोट में बहुत बड़ी ताकत है। जिसमें आप अपने क्षेत्र की तरक्की तथा खुशहाली के लिए अपनी पसंद के उम्मीदवार का चयन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज के कई लोग आज भी मतदान में भाग नहीं लेते हैं। यह अचंभित करने वाला है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम से हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम भी मतदान करेंगे और दस अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई रंगोली स्पर्धा

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस अवसर पर सभी लोगों से अपने विवेक से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का संकल्प लेने की शपथ भी दिलाई गई। अतिरिक्त उपायुक्त एवम स्वीप कार्यक्रम की जिला समन्वयक गन्धर्वा राठौड़ ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित व जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सशक्त लोकतंत्र और अपने देश की मजबूती के लिए मतदान में भाग लेना चाहिए।
इस मौके पर मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरूक और प्रेरित करने के लिए भाषण, रंगोली, नृत्य, नारा लेखन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

जिसमें 10 स्कूलों सहित स्थानीय राजकीय आर्य कॉलेज के लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर भारत के नक्शे का भव्य दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की नाट्य इकाई धर्मशाला के कलाकारों ने गीत संगीत के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित व जागरूक किया।

इस मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के हमीरपुर कार्यालय के प्रभारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार संदीप कुमार, स्वीप के जिला नोडल अधिकारी के एल भाटिया, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल व कॉलेज के बच्चे तथा चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।