युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जोगिंद्रनगर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

Program organized in Jogindernagar College to make young voters aware

जोगिंद्रनगरः राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्रनगर में आज निर्वाचक साक्षरता क्लब द्वारा युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा मुख्यअतिथि रहे व कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह विशेष अतिथि रहे।

इस अवसर पर तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा ने कॉलेज के युवा मत दाताओं को मतदान के बारे में जागरूक किया तथा युवाओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।

इस अवसर पर, कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि तहसीलदार डॉ. मुकुल शर्मा का स्वागत किया तथा स्थानीय प्रशासन का आभार वयक्त करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से कॉलेज के युवा विद्यार्थी अवश्य लाभान्वित होंगे व मतदान जैसे लोकतंत्र के पर्व में अपना मतदान अवश्य करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से एक जागरूक मतदाता बन कर अच्छे व शिक्षित उम्मीदवारो का चयन करने का आवाह्न किया।

इस कार्यक्रम में आयोजित की गई भाषण प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के कमलकांत को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की साक्षी को द्वितीय व बीए तृतीय वर्ष की छात्रा नितिका को पुरस्कार देकर स्मानित किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की तन्वी को प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की मनीषा को द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की मेघा को तृतीय स्थान पर पुरस्कार दे कर स्मानित किया। स्लोगन लेखन में बीए द्वितीय वर्ष की शिवानी, बीए प्रथम वर्ष की अर्पिता को द्वितीय व बीए द्वितीय वर्ष की आरती ठाकुर को तृतीय पुरस्कार दे कर स्मानित किया।

इस अवसर पर नोडल ऑफिसर सब डिवीजन जोगिंदर नगर श्री खजान सिंह , निर्वाचक साक्षरता क्लब प्रभारी डॉक्टर श्रवण सिंह , प्रो. उत्तम भारद्वाज , प्रो विधु भारद्वाज, प्रो. मंजू वाला, प्रो. आरती शर्मा व , प्रो. दिनेश कुमार व कॉलेज के 100 से अधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

संवाददाताः जतिन लटावा।