1 अक्टूबर को कुल्लू में मनाया जायेगा संविधान सम्मान सम्मेलन

Constitution Honor Conference will be celebrated in Kullu on October 1
1 अक्टूबर को कुल्लू में मनाया जायेगा संविधान सम्मान सम्मेलन

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस भी अब लगातार बूथ स्तर पर बैठकर करने में जुट गई है। तो वही संविधान सम्मान सम्मेलन के बहाने भी अनुसूचित जाति के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 1 अक्टूबर को कुल्लू में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से अनुसूचित जाति के लोग भाग लेंगे। इसके लिए भी कुल्लू में कांग्रेस कमेटी ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। ताकि इस सम्मेलन में आने वाले लोगों को कांग्रेस की ओर आकर्षित किया जा सके। इस सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे।

कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि संविधान सम्मान सम्मेलन जिला कुल्लू के शमशी में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए आयोजित किया जाएगा और जिला कुल्लू से भी हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे। विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि जिला कुल्लू में भी बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बैठकर की जा रही है।

इसके अलावा हर घर लक्ष्मी योजना के तहत भी अब महिला कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। जिसके तहत हर घर लक्ष्मी का फार्म गांव-गांव ले जाया जाएगा और घर परिवार में जितनी भी महिलाएं हैं। उनका ब्यौरा फार्म में दर्ज किया जाएगा  इस योजना के तहत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही 18 साल से लेकर 60 साल तक की महिला को कांग्रेस सरकार के द्वारा हर माह पंद्रह सौ रुपए की सम्मानजनक राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

संवाददाताः मनीष ठाकुर।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।