कुल्लू में चरस की बड़ी खेप के साथ मंडी से व्यक्ति गिरफ्तार

Man arrested from Mandi with large consignment of charas in Kullu
व्यक्ति से पुलिस ने 610 ग्राम चरस की बरामद

कुल्लूः प्रदेश में लगातार बढ़ते नशे चिंता का कारण बन गए हैं, आए दिन नए-नए मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला कुल्लू जिले के बंजार का है जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की बड़ी खेप के साथ दबोचा है। व्यक्ति से पुलिस ने 610 ग्राम चरस बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम पुलिस की टीम गांव तरगाली के पास गश्त पर थी तो इस दौरान पैदल जा रहा एक व्यक्ति पुलिस को देख घबरा गया। इस बात पर पुलिस को शक हुआ और उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई।

यह भी पढ़ेंः शिमला कार्यालय के बाहर कंप्यूटर शिक्षकों का प्रदर्शन

तलाशी के दौरान पुलिस ने लेद राम (47) पुत्र अछरू राम निवासी गांव तांदी डाकघर सरोहा थाना गोहर जिला मंडी के कब्जे से 610 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर बंजार थाने पहुंचाया। डीएसपी बंजार खजाना राम ने बताया मामले की पुष्टि की गई है। आगामी कारवाही जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।