सुंदरनगर से आजाद प्रत्याशी के रूप में अभिषेक ठाकुर ने भरा नामांकन

Abhishek Thakur filed nomination as an independent candidate from Sundernagar
उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर के समक्ष पेश किया नामांकन

मंडी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल बज चुका है और नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है। इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रहे रूप सिंह ठाकुर के पुत्र अभिषेक ठाकुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा है। उन्होंने उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया है।

नामांकन पत्र पेश करने के उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा उनकी व उनके पिता की पिछले 5 वर्षों में अनदेखी की गई है। अभिषेक ठाकुर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद की बात करती थी लेकिन आज भाजपा परिवारवाद में खुद फस कर रह गई है. भाजपा ने परिवारवाद में कई टिकट आवंटित किए हैं।

यह भी पढ़ेंः स्प्रिंग डेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई रंगोली स्पर्धा

बता दें कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में 2022 विधानसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. यहां पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के करीबी व प्रदेश भाजपा के महामंत्री राकेश जंवाल भाजपा की ओर से, कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अभिषेक ठाकुर चुनाव लड़ रहे है और आम आदमी पार्टी की ने अधिवक्ता पूजा ठाकुर को मैदान में उतारा है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।