कोरोना वायरस पर विभाग अलर्ट, सर्दी खांसी के मरीजों के भी होगें टेस्ट

Department alert on corona virus, cold cough patients will also be tested
अस्पताल आने वाले सर्दी-जुकाम वालों के भी होंगे अब कोरोना टेस्ट
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफा हो रहा है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने यह निर्णय लिया है कि अब से अस्पताल आने वाले सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीजों के भी कोरोना टेस्ट होंगे। सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। पर्यटन स्थलों पर उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ से कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका और ज्यादा बढ़ गई है। इसीलिए प्रदेश सरकार ने सर्दी-जुकाम वालों के भी कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : जयराम ठाकुर का बड़ा बयान, पांच वर्ष से पहले ही भाजपा को फिर मिल सकती है सत्ता

प्रदेश के 6 जिले बिलासपुर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, ऊना, मंडी और कुल्लू कोरोना मुक्त हो गए हैं। जिला चंबा और कांगड़ा भी कोरोना मुक्ति की ओर हैं। इन दोनों जिलों में एक-एक मरीज हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के 15 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि सभी उपचाराधीन कोरोना मरीजों की हालत ठीक है। रविवार को प्रदेश भर में 379 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। तीन लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है।

अस्पतालों में बिना मास्क एंट्री नहीं दी जा रही है और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। अस्पताल परिसर में तीमारदारों को एकत्र न होने की हिदायत भी दी गई है। वार्डों में भी मरीज के साथ एक ही तीमारदार को रहने दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षकों से कोरोना का अपडेट ले रही है। नेशनल हेल्थ मिशन के प्रबंध निदेशक हेमराज बैरवा ने बताया कि हिमाचल के छह जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। वार्डों में बिस्तरों को ऑक्सीजन सुविधा से जोड़ा गया है।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।