मंडी में सड़कों पर नई साल का जश्न मनाया तो होगी कार्यवाही

मंडी में सड़कों पर नई साल का जश्न मनाया तो होगी कार्यवाही

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश में नववर्ष पर बहुत सारे पर्यटकों का आना जाना होता है। उसी के चलते मंडी जिला से गुजरते हुए भी बहुत सारे पर्यटक कुल्लू, मनाली घूमने जाते हैं। पर्यटक कई बार सड़कों के किनारे गाड़ियां लगा कर जश्न भी मनाते हैं। जिस पर मंडी जिला पुलिस इस बार सख्त हो गई है।
इस बार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर जहां अभी फोरलेन का कार्य चला हुआ है। उन स्थानों पर वाहन पार्क करना और यहां पर किसी प्रकार का डांस आदि करने पर सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह मनाही है। इसी के साथ जिला की अन्य सड़कों पर भी नववर्ष का जश्न आदि मनाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रखेगी और नियमों के अनुसार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी से गुजरने वाले चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-मनाली हाइवे पर पर्यटकों आदि को गाड़ियां सिर्फ आनंद लेने के लिए पार्क करनी नहीं मिलेंगी। इसके साथ ही मंडी से पंडोह तक और आगे जहां भी फोरलेन की कटिंग का कार्य हुआ है।

उन स्थानों पर वाहनों को पार्क करने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि पर्यटक मौज मस्ती करने आए होते हैं और यह हिदायत उनकी सुरक्षा को लेकर ही दी गई है। इसके साथ ही जिला के अन्य स्थानों पर पुलिस ने नववर्ष को लेकर सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से अहम निर्णय लिए हैं।
इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी पूरी निगरानी करेगी। मंडी जिला पुलिस ने सभी को नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि जिला प्रशासन ने तीन दिनों के लिए कंपनी को फोरलेन का कार्य बंद करने निर्देश दिए गए हैं।

फिर भी कई बार पहाड़ी से पत्थर गिरते हैं, जिससे काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। आम लोगों की सुविधा के लिए ही पुलिस ने इस प्रकार का फैसला लिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।