नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में बरसे लातघूंसे, चली कुर्सियां

In the review meeting of Nachan Congress, kicks and punches, chairs moved
नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में बरसे लातघूंसे, चली कुर्सियां

उज्जवल हिमाचल। गोहर
विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शुक्रवार को म्याहमाता मंदिर ख्योड़ में बुलाई गई। नाचन कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। हार का मंथन कर रहे प्रत्याशी नरेश चौहान के समर्थक आपा खो बैठे और हार के लिए टिकट के दावेदारों को दोषी ठहराने लगे।

बैठक में मंच पर लाल सिंह कौशल ने कहा कि नाचन में कांग्रेस की करारी हार के लिए सभी संयुक्त रूप से जिम्मेवार है और प्रत्याशी को भी एक दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय आगे बढ़ कर इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिए। मंडी जिला में भी कांग्रेस प्रत्याशी हारे हैं और कोई भी प्रत्याशी एक दूसरे पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं वर्ष 2017 में चुनाव हारे थे और हार की जिम्मेवारी स्वयं अपने उपर ली थी। चुनाव के बाद मंडल कांग्रेस द्वारा बार-बार समीक्षा बैठकें आयोजित करने पर मंडल अध्यक्ष नीलमणी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि मंडल कार्यकारिणी अपनी जिम्मेवारी से नहीं भाग सकती है, इसलिए मौजूदा कार्यकारिणी को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
लाल सिंह कौशल के संबोधन के बाद प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए बालहड़ी पंचायत के उपप्रधान गोबिंद राम ने माईक अपने हाथ लिया और हार के लिए पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव लाल सिंह कौशल सहित सभी अन्य टिकटार्थियों को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया।

यह भी पढ़ेंः नेशनल हाईवे के कार्य की बजह से सरकाघाट के व्यापारी व ग्रामीण परेशान

जिससे लाल सिंह कौशल के समर्थक भड़क गए और सभा स्थल से बाहर आ गए। इसके बाद जिला महासचिव उपेंद्र कुमार ने मंच संभाला और सीधे सीधे हार के लिए लाल सिंह कौशल पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे माहौल अधिक तनावपूर्ण हो गया। लाल सिंह कौशल ने माहौल को शांत करने की कोशिश की लेकिन नरेश चौहान के समर्थकों ने उनका गिरेवान पकड लिया।

जिससे कार्यकर्ता आपे से बाहर हो गए और एक दूसरे पर जमकर लातघूंसे बरसाए। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता हाथों में कुर्सियां लहराते हुए भी नजर आए। जिसके बाद सभा स्थल पर अफरा तफरी मच गई और कार्यकर्ता बिना समीक्षा किए अपने-अपने नेताओं के संग चलते बने।

प्रदेश महासचिव लाल सिंह कौशल ने कहा कि कुछ शरारती लोगों ने बैठक का माहौल जानबूझकर बिगाडने की कोशिश की जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मंडल अध्यक्ष नीलमणी ने कहा कि यह एक सामान्य समीक्षा बैठक थी। इसमें किसी भी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हुआ और न ही इस तरह की कोई बात नहीं हुई है। कुछ नेता अपनी प्रेजेंटेशन देने के लिए जोर-जोर से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडल कांग्रेस कमेटी नाचन एक थी और आगे भी एक रहेगी।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।