राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

Career guidance workshop organized at Government College Nagrota Suriyan

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से तथा एनएसएस, रोड सेफ्टी क्लब एवं प्रहरी क्लब के विशिष्ट तत्त्वावधान में आज राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को साक्षात्कार से जुड़ी बातों से अवगत करवाना तथा किस प्रकार से अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं, इसके लिए प्रेरित करना था।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र अत्रि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में डॉ. दिनेश शर्मा, प्राध्यापक अर्थशास्त्र राजकीय महाविद्यालय देहरा मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला से जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा इस कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त नेहरु युवा केन्द्र के दो स्वंयसेवियों सुखदीप तथा रंजीत ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ेंः नेशनल हाईवे के कार्य की बजह से सरकाघाट के व्यापारी व ग्रामीण परेशान

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला युवा अधिकारी नरेश शर्मा ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र अत्रि, मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश शर्मा तथा वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. केवल कुमार शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम नरेश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि साक्षात्कार देते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तथा साक्षात्कार में होने वाली गलतियों को किस प्रकार से सुधार करके आप एक सफल साक्षात्कार दे सकते हैं।

इसी के साथ उन्होंने चार नकली साक्षात्कार करके विद्यार्थियों को उनमें की जाने वाली गलतियों से भी अवगत करवाया। इसके बाद मुख्य वक्ता डॉ दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने करियर की दृष्टि से उन्हें प्रमुख चार बिंदुओं से अवगत करवाया तथा उनपर अमल करने को कहा। हमेशा अपने पास दो विकल्प रखें, किसी एक भाषा में सिद्धहस्तता रखें, टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करें तथा कोई समूह बनाकर समाजिक कल्याण का कार्य करें।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्रि ने मुख्याथियों के प्रति धन्यावाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस मौके पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक प्रो. अजय, प्रो. प्रवीर धीमान, प्रो. अनुरागिनी, प्रो. काकू राम मन्हास, प्रो. मनुप्रिया, प्रो. नेहा चौधरी, प्रो. राजेश, बीसीए से प्रो. नेहा व ज्योति मौजूद रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त हुई।

संवाददाताः नगरोटा सूरियां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।