नाचन कांग्रेस ने ली राहत की सांस, बागी प्रत्याशी लाल सिंह ने नामांकन लिया वापिस

नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन मंडी के नाचन विधानसभा क्षेत्र में बड़ी हलचल,
Nachan Congress breathed a sigh of relief, rebel candidate Lal Singh withdrew his nomination

मंडीः नामांकन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने राहत की सांस ली है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार दोपहर नाचन विधानसभा क्षेत्र के गोहर पहुंचे। इस मौके पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के बागी प्रत्याशी लाल सिंह कौशल का नामांकन पत्र वापिस करवाया।

बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में नाचन से कांग्रेस प्रत्याशी थे। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रचार प्रसार के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस एकजुट है और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस चार्जशीट पेश करने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः अनुराग बोले हिमाचल में विकास की रफ्तार फिर एक बार भाजपा सरकार

सुख्खू ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार का बिखराव नहीं है और आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरने वाले कांग्रेस नेताओं को पार्टी के साथ चलने की अपील की गई थी। इसको लेकर दो नेताओं द्वारा आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय छोड़कर नामांकन वापिस ले लिया गया है। सूख्खू ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र से लाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापिस ले लिया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।