पेय जल संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करे जल शक्ति विभाग: कुशाल भारद्वाज

जतिन लटावा। जोगिंद्र नगर

भराड़ू क्षेत्र से संबन्धित पेयजल समस्याओं को लेकर आज एक बार फिर से जिला परिषद सदस्य एवं हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने एक प्रतिनिधिमंडल सहित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता से मुलाकात की तथा उन्हें अलग-अलग गांवों की पेय जल संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने को कहा।उन्होंने कहा कि भराड़ू पंचायत के लांघा स्थित भंडारण टैंक से जो पाइप लाइन चलोटी व नागदयाड़ा के लिए बिछाई गई है वह पाइप लाइन जगह-जगह से गल सड़ गई है तथा न केवल गर्मियों में बल्कि बरसात के महीने में भी पानी की किल्लत चल रही है।

उन्होंने कहा कि यहां पर शीघ्र ही नई पाइपें बिछाई जाए। इसके अलावा चलोटी गांव के कुछ घरों को पानी के कनेकशन पुरानी लाइन से दिये हैं जिसके कारण पेयजल की समस्या आ रही है।अतःइस समस्या का भी समाधान किया जाए ताकि चलोटी गांव वासियों को पर्याप्त पानी भी मिल सके। इसी के साथ भराड़ू व गड़ूही में भी पानी का प्रैशर बहुत कम है अतः वहां भी जल्दी मुरम्मत कर पर्याप्त पानी मुहैया करवाया जाये। सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्दी ही इसे ठीक कर दिया जाएगा। इस अवसर पर चलोटी से सरवन कुमार व अन्य लोग भी साथ थे।