11 माह बाद खुला शक्तिपीठ ज्वालामुखी का गर्भ गृह

श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, एसओपी का करना होगा पालन

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

लगभग 11 माह बाद पश्चात विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी के गर्भ गृह द्वार सुबह स्थानीय लोगों व बाहरी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने आज गर्भ गृह में दर्शन किए और गौरान्वित महसूस किया। मंिदर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी के गर्भ गृह के द्वारा सभी के लिए खोल दिये गए हैं। प्रशासन के पुख्ता इंतजाम हैं और कोविड एसओपी का पालन होता रहेगा। वही पुजारी सभा प्रधान अविनेदर शर्मा ने डीसी प्रशासन व मन्दिर अधिकारी का धन्यवाद किया और बताया कि 11 माह बाद मंदिर के गर्भ गृह खुलने से सभी को राहत मिली है।लंबे अरसे के बाद शक्तिपीठ के गर्भ गृह खोले जा रहे है इस बाबत जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति ने निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन कोविड 19 की एसओपी की पालना नियमित रूप से जारी रहेगी।