ज्वाली में बेखौफ हैं खनन माफिया, धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली विधान सभा क्षेत्र में देहर खड्ड में आजकल लोक निर्माण विभाग के पुल और रेलवे पुल के ऊपरी और निचली तरफ ट्रैक्टरों का तांता लगा रहता है क्योंकि भारी बरसात के चलते रेता, बजरी काफी मात्रा में नदी के किनारे इकट्ठा हुआ है और इन खनन माफियों ने खाली जगह पर इस रेत और बजरी के बहुत बड़े-बड़े डंप लगा रखे हैं और अब महंगे दाम पर बिक्री कर रहे है। इन खनन माफियों के खिलाफ प्रशासन जल्द से जल्द कार्रवाई करे।

बता दें कि पंचायत सिद्धपुरघाड़ के कोहनाल, भरमाड़, हरनोटा, भोल, दरकाटी,ज्वाली, ढन, मतलाहड, पपाहन, चलवाड़ा के ट्रैक्टर मालिकों द्वारा देहर खड्ड, बुहल खड्ड, गज खड्ड, नाड खड्ड और आसपास के छोटे- मोटे नाले छाननी कर दिए गए है और कुछ एक जगह बड़े-बड़े डंप लगा रखे है। इन खनन माफियों द्वारा भारी मात्रा में खनन करने से बुहल खड्ड पर बने नियाल पुल, भोल पुल, हरनोटा पुल, मैंरा पुल,देहर खड्ड पर बने लोक निर्माण विभाग का पुल, गज खड्ड पर बने पीडब्ल्यूडी और रेलवे के दोनों पुल खतरे की चपेट में है।

यह भी पढ़ेंः जल जनित रोगों और सर्पदंश के प्रति रहें सावधान: हेमराज बैरवा

प्रशासन के ढीले व सुस्त रवैया के चलते खनन माफियों के हौंसले बुलंदियों पर हैं। इस संबंध जब जमीन के मालिक द्वारा मना करने की सूरत में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा अपनी सरकार होने और कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार का नाम लेकर डराया धमकाया जा रहा है लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या मंत्री या एमएलए ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को खनन करने की अनुमति दे रखी होगी क्योंकि कांग्रेस से तालुक रखने वाले ट्रैक्टर मालिक और उनके ड्राइवर सरेआम ट्रैक्टर भरकर ज्वाली, लव, पुलिस थाना के सामने से बिना किसी भय, बिना नंबरों निकल जाते है।

लोगों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन खनन माफिया गिरोह पर शिकंजा कसा जाए ताकि अवैध खनन से छुटकारा मिल सके। इस संबंध में एसपी अशोक रत्न ने कहा कि सभी क्रशरों की बिजली काट दी गई है और जो ट्रैक्टर वाले खनन कर रहे हैं। उन्हें भी किसी भी सूरत बक्शा नही जायेगा।

संवाददातः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें