मंडी में जेबीटी टैट पास के भरे जाएंगे 46 पद

JBT tat pass will fill 46 posts in mandi
विविध श्रेणियों में बैच वाइज आधार पर भरे जाएंगे पद
उज्जवल हिमाचल। मंडी

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने जानकारी दी है कि उप-निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी जिला में 46 जेबीटी टैट पास के विविध श्रेणियों में बैच वाइज आधार पर पद भरने जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, इनमें सामान्य अनारक्षित वर्ग में 15 पद साल-2007 बैच के, सामान्य आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग में 6 पद साल 2011 बैच के, सामान्य वर्ग में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (वार्ड) का एक पद, अनुसूचित जाति में 8 पद साल 2011 बैच के होगें।

यह भी पढ़ें : कुमारसैन के प्रेमनगर गांव में मिला पाकिस्तानी गुबारा, इलाके में मची हड़कंप

वहीं अनुसूचित जाति में गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के 2 पद साल 2020 बैच के, अनुसूचित जाति में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों (वार्ड) का एक पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 8 पद साल 2011 बैच के, अन्य पिछड़ा वर्ग में गरीबी रेखा से नीचे वर्ग के 2 पद साल 2020 बैच के, अनुसूचित जनजाति के 2 पद साल 2013 बैच के तथा अनुसूचित जनजाति में गरीबी रेखा से नीचे वर्ग का एक पद भरे जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंडी जिला के संबंधित आवेदक अधिक जानकारी के लिए आगामी 2 मार्च, 2023 तक अपने जनदीकी रोजगार कार्यालय से संपर्क करें। इसके अलावा उनके कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905-235508 व मोबाइल नंबर 94189-46437 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।