मंडी के सलापड़ में जंगल में मिला कंकाल, इलाके में मचा हड़कंप

नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में मौजूद था कंकाल

Skeleton found in the forest in Salapad of Mandi, there was a stir in the area
पुलिस टीम ने मौके का किया मुआयना, कब्जे में लिया कंकाल,

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला में रविवार को नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली के साथ सलापड़ में जंगल से एक कंकाल रहस्यमई परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में पेश आया है। जहां नेशनल हाईवे- 21 चंडीगढ़-मनाली से लगभग 200 मीटर नीचे जंगल में कंकाल मिला है। लेकिन अभी मामले में कंकाल किसी महिला या पुरुष के होने की भी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू

इस पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ सुंदरनगर भारत भूषण और सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा मामले में मौके का दौरा कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए गए हैं। लेकिन अभी तक जंगल में मिले कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने रविवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को कांगू-सलापड़ क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस थाना सुंदरनगर को सलापड़ के समीप लहली गांव के जंगल में एक कंकाल मिलने की सूचना दी गई। इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर और पुलिस चौकी सलापड की संयुक्त टीम ने डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः रोहडू पब्बर नदी में मिला अज्ञात शव

पुलिस द्वारा कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंकाल का पोस्टमार्टम फॉरेंसिक टीम की देखरेख में कल सोमवार को किया जाएगा। मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को कब्जे में ले लिया है।

उन्होंने कहा कि कंकाल का कल सिविल अस्पताल सुंदरनगर में फॉरेंसिक टीम के देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। दिनेश कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं और कंकाल को लेकर असली जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।