कांगड़ा में सामने आया ट्रांसफॉर्मर के तेल की चोरी का अजीबोगरीब मामला

ट्रांसफॉर्मर से चोरों ने चुराया 250 लीटर तेल
उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विद्युत उपमंडल नंबर 1 कांगड़ा के अंतर्गत बाइ पास रोड पर स्थित ट्रांसफॉर्मर घाट में चोरों ने अजब गजब तरीके से लगभग 250 लीटर ट्रांसफॉर्मर तेल की चोरी की है। वहां से गुजर रहे विभाग के एक अधिकारी की नजर जैसे ही ट्रांसफॉर्मर पर पडी तो उन्हें कुछ अटपटा सा लगा। जब नजदीक जाकर देखा तो तेल चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया। तभी उन्होंने फील्ड कर्मचारियों को सूचित किया।

यह भी पढ़ें : निरंकारी मिशन के तहत घुमारवीं सिर खड्ड, मेला ग्राउंड व मुक्ति धाम में चलाया सफाई अभियान

ट्रांसफॉर्मर को चेक करने पर पता चला कि सारा ट्रांसफॉर्मर खाली हो गया है। अभी एक महीने पहले इच्छी में भी एक ट्रांसफॉर्मर से 300 लीटर तेल चोरी हुआ था जिसकी शिकायत पुलिस थाना गगल में दर्ज करायी गयी थी। विद्युत उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने कांगड़ा पुलिस से अनुरोध किया है चोरों की पहचान कर ऐसे कारनामों पर नकेल कसी जाए ताकि आम जनता को बिजली की परेशानी न झेलनी पड़े।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।