कांग्रेस के समर्थन में शिमला पहुंचे जेडीयू नेता केसी त्यागी

JDU leader KC Tyagi reached Shimla in support of Congress
कांग्रेस के समर्थन में शिमला पहुंचे जेडीयू नेता केसी त्यागी

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दल बड़े-बड़े चेहरों के जरिए प्रचार कर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने शिमला पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट की मांग की।

केसी त्यागी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जीत से साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष अपनी एकता की नींव रखेगा। हिमाचल प्रदेश पूरे देश में बदलाव की शुरुआत के लिए जाना जाएगा। केसी त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार विपक्ष का प्रधानमंत्री चेहरा नहीं, बल्कि विपक्षी एकता के प्रबंधक हैं।

यह भी पढ़ें : निर्वाचन अधिकारी निधि पटेल ने वितरित कीं मतदाता सूचना पर्चियां

जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नजर नहीं आता। हिमाचल प्रदेश में भी डबल इंजन के विकास के बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन आम जनता परेशान है।

उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई ने आम जनता को पूरी तरह परेशान कर दिया है। आज बढ़ती हुई महंगाई से आम महिलाएं भी परेशान हैं। सिलेंडर के बढ़ते दाम सरकार की वास्तविकता बताते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तय है और हिमाचल प्रदेश से ही पूरे देश में बदलाव की शुरुआत होगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।