रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा जेई

भूषण शर्मा। नूरपुर
एक तो कोरोना की वजह से मंहगाई के दौर में लोगों को वैसे ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से मोटी-मोटी तनख्वाह लेने वाले सरकारी कर्मचारी गरीबों से रिश्वत ले कर उन्हें और परेशान कर रहे हैं। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि बिजली का मीटर कनैक्शन लगाने हेतु बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को 10,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, पता चला है कि डागला गांव के अजय कुमार फूड प्रोडक्ट का एक छोटा सा यूनिट लगा रहा था, जिसके लिए बिजली के मीटर की कनैक्शन की जरूरत थी और बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता रघुबीर सिंह ने दस हजार रुपए की डिमांड रखी।

अजय कुमार ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग के डीएसपी बलबीर सिंह धर्मशाला से की और इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए विजिलेंस विभाग ने जाल बिछा कर आज अजय कुमार से दस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए जेई को रंगे हाथों पकड़ कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि डीएसपी बलबीर सिंह ने की है।