जीप की सूमो के साथ जोरदार टक्कर, पांच महिलाएं घायल

Jeep collides with Sumo, five women injured

उज्जवल हिमाचल। पधर

नेशनल हाइवे 154 मंडी पठानकोट पर मोहड़धार के पास दो गाड़ियों की आपस में जोरदार टक्कर हो जाने से पांच महिलाएं घायल हुए है। मंडी से पधर जा रही एक जीप की पधर से मंडी आ रही एक सूमो के साथ जोरदार टक्कर होने से सूमो में बैठी महिलाओं को चोट पहुंची है। घायल महिलाओं को निजी गाड़ी के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए पधर अस्पताल पहुंचाया गया।

आपको बता दें कि गाड़ियों की आपसी टक्कर में सड़क पर लम्बा जाम लग गया। वहीं पधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क से जाम को खुलवाया तथा घटना की जांच शुरू कर दी है कि घटना किन कारणों से हुई है। आपको बता दें कि सभी महिलाएं बीएलओ ट्रेनिंग पर पधर आई थी जंहां से वापसी जाती बार मोहड़धार के पास यह घटना पेश आई है। फिलहाल पधर पुलिस दुर्घटना की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः पोषण पखवाड़े में बताई ’श्री अन्न’ की उपयोगिता

घटना का पता चलते ही पधर प्रशासन की तरफ के एसडीएम पधर सुरजीत सिंह घायल महिलाओं का हाल पूछने अस्पताल पहुंच गए है। वही सभी घायलों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। पधर प्रशासन ने सभी कर्मचारी महिलाओं को अपनी गाडी से उनके गन्तव्य तक पहुंच दिया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।