J&K: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल के दो जवान शहीद

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में हिमाचल प्रदेश के दो फौजी जवान शहीद हो गए हैं। सिरमौर के शिलाई के प्रमोद नेगी और कांगड़ा के पालमपुर (Palampur) के अरविंद कुमार ने आतंकियों से मुठभेड़ में देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान दिया है। इस हमले में कुल पांच जवान शहीद हुए है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः आग की चपेट में आने से धूं-धूं कर जला रेस्टोरेंट

जानकारी के अनुसार, शहीद अरविंद कुमार पैराट्रूपर है और पालमपुर के सुलह विधानसभा (Assembly) क्षेत्र के मरूंह गांव से संबंध रखते थे। आज दोनों ही शहीदों के पार्थिव शरीर घर पहुंचने की उम्मीद है।

शहीद अरविंद कुमार 32 साल के थे। उनके परिवार में माता पिता के अलावा, पत्नी और दो बेटियां हैं। वह 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। अरविंद कुमार की शादी को पांच साल हो चुके हैं और उनकी दो बेटियां हैं। उनका एक बड़ा भाई और एक बहन भी है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।