जोगिंद्रनगर SDM विभागीय अधिकारियों के साथ ऑनलाईन करेगें समस्याओं का निदान

जतिन लटावा । जोगिंद्र नगर

लाईव वर्चुअल जन संपर्क अभियान 18 से होगा शुरू, समस्याओं के निदान के लिए प्रशासन ने शुरू की नई पहल
जोगिन्दर नगर, 17 नवम्बर- जोगिन्दर नगर उपमंडल में हर वर्ग के लोगों से जुड़ी समस्याओं का अब ऑनलाइन निदान भी होगा। इसके लिए लाईव वर्चुअल जन संपर्क अभियान प्रशासन के द्वारा शुरू किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार की समस्याओं के निदान के साथ-साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों व नीतियों पर भी क्षेत्रवासियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम ने बताया कि 18 नवम्बर यानि की वीरवार दोपहर तीन बजे कोविड वैक्सीनेशन व इससे जुड़ी भ्रांतियों पर स्वयं एसडीएम डॉ मेजर विशाल शर्मा स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जोगिन्दर नगर वासियों से ऑनलाईन जुडक़र भ्रांतियों का निदान करेगें। वहीं कोविड टीकाकरण की महत्वता और इसके शत प्रतिशत के निर्धारित लक्ष्य पर जनता से रूबरू होगें। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ तेंजिन और मेडिकल ऑफिसर डॉ आंचल भी मौजूद रहेगें। इस बीच लोगों को कोविड वैक्सीनेशन से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी जाएगी।

एसडीएम डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि कोविड 19 के सुरक्षा कवच कोविड वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज से हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के उद्ेश्य से जोगिन्दर नगर प्रशासन ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। इसी कार्यक्रम के तहत आने वाले समय में राजस्व, कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास, पशुपालन सहित अन्य विभागों से जुड़ी जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को न केवल अवगत करवाया जाएगा बल्कि लाभार्थियों के साथ भी संवाद स्थापित किया जाएगा। उन्होने कहा कि पहले चरण में 18 नवम्बर को सांय तीन बजे से चार बजे तक वह स्वयं एसडीएम कार्यालय से लाईव जुडक़र जनता की समस्याएं सुनेगें। जिसमें सभी अपनी समस्याओं और भ्रांतियों पर सवाल जवाब कर सकते हैं।