स्कूल में भाषण, नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन

एमसी शर्मा। नादौन

स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग खंड नादौन के तत्वावधान में खंड चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कौशल के निर्देश पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चोडू में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कायर्क्रम के तहत किशोरों के लिए एक जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर एक भाषण, नारा लेखन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः आरती, तनु ठाकुर व कोमल ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

रंगोली में आंचल, मुस्कान व आरती ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर किशोर स्वास्थ्य की जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कोशल व खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम प्रसाद शर्मा द्धारा दी गई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छताए, मानसिक स्वास्थ्य, संतुलित आहार, नशे के दुष्प्रभावों, करोना महांमारी और करोना से वचाब के उपाय, मोबाइल फोन के अत्याधिक प्रयोग के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रश्नों के उतर दिए गए व उनकी स्वास्थ्य से जुड़ी भ्रांतियों का भी निराकरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर लेखराज, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजकुमार व सुखदेव पटियाल भी उपस्थित रहे तथा स्कूल के उप प्रधानाचार्य ने भी किशोरों को संबाेधित किया।