जॉनी ठाकुर का गाना लॉन्चः “तू सुने माता रानिये” भजन हुआ वायरल

Johnny Thakur song launch: Tu Sune Mata Raniye Bhajan went viral
जॉनी ठाकुर का गाना लॉन्चः तू सुने माता रानिये भजन हुआ वायरल

जोगिंद्रनगरः हिमाचल में मंडी जिला के जोगिंद्रनगर की सुप्रसिद्ध लोक कलाकार जॉनी ठाकुर का हाल ही में रिलीज हुआ तू सुने माता रानिये भजन इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

20 लाख से अधिक फॉलोअर्स जॉनी ठाकुर के इस भजन को लाइक कर चुके हैं। जॉनी ठाकुर अपने गीतों के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपना अहम योगदान दे रही हैं।

हाल ही में रिलीज हुआ तू सुने माता रानिये भजन लांच हो चुका है। जिसमें देव नेगी ने संगीत दिया है। जबकि पंकज सुयाल ने वीडियो में काम किया है। गाने में हर्मनी म्यूजिक ग्रुप हमीरपुर ने विशेष योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना की फिल्म “डॉक्टर जी” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धमाल

बता दें कि जॉनी ठाकुर ने 12 साल की आयु से सरकारी स्कूल से प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा में निखार लाया था। अब हिमाचल समेत मुंबई तक धमाल मचा चुकी हैं। जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन दिनों जॉनी ठाकुर की हर जगह डिमांड है।

इससे पहले मेले माता दे, रुनझुन लाई, इश्क गोरी के लाल, यशोदा तेरा लाडला समेत दर्जनों भजन पेश किए जा चुके हैं। जिनके माध्यम से दर्शकों और श्रोताओं के बीच एक अच्छी खासी पहचान कायम की है।

हिमाचल की शान पुरस्कार, हिमाचल गोट टैलेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी जॉनी खास बात यह है कि जॉनी ठाकुर अपने सभी गानों कार्यक्रमों में पारंपरिक वेशभूषा में ही प्रस्तुतियां देती है।

हिमाचल की शान पुरस्कार समेत हिमाचल गोट टैलेंट की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। जिनकी प्रतिभा का डंका अब मुंबई तक बज रहा है।
संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।