बड़ा सम्मान: अटल-आडवाणी के कमरे में बैठेंगे जेपी नड्डा, संसद में मिला स्थाई ऑफिस

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संसद में अटल-आडवाणी के कमरे में बैठेंगे। नड्डा को संसद को कॉरिडोर में एक स्थाई ऑफिस मिल गया है। सूत्रों के अनुसार बीजेपी संसदीय दल कार्यालय के ठीक बगल का कमरा नंबर 4 में अब नड्डा के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। बता दें कि ये कमरा पिछले 2 साल से किसी उपयोग में नहीं था। दरअसल साल 2004 प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद ये कमरा अटल बिहारी बाजपेयी को बतौर एनडीए अध्यक्ष मिला था लेकिन वह इसका उपयोग नहीं करते थे। फिर बाद में बीजेपी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस कमरे का इस्तेमाल किया और 2019 मई तक इसका उपयोग किया गया। इसके बाद आडवाणी के सक्रिय राजनीति से अलग होने के बाद से ये कमरा खाली पड़ा है। बता दें कि इस कमरे के बाहर आज भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के सम्मान में उन दोनों का नेम प्लेट लगा हुआ है।