फिर से शुरू हुई जंगल सफारी

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

कोरोनाकाल के बीच राजस्थान में एक बार फिर से जंगल सफारी शुरू हो गई है। राजस्थान के सभी टाइगर रिजर्व समेत दूसरे पशु अभ्यारण भी अब खोल दिए गए हैं। रणथंभौर टाइगर रिजर्व और सरिस्का टाइगर रिजर्व के लिए पाली की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

सुबह 6 बजे से लेकर 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक टाइगर रिजर्व में एंट्री रहेगी। पहले कोरोना की वजह से यह सारे अभयारण्य बंद कर दिए गए थे उसके बाद बारिश की वजह से ये नहीं खोले गए थे। राजस्थान में रणथंभौर, सरिस्का, मुकुंदरा और कुंभलगढ़ रिजर्व में सफारी होती है। इसके अलावा जोधपुर का मेहरानगढ़ भी 6 महीने बाद फिर से खोला गया है। हालांकि अभी एडवांस बुकिंग काफी कम हो रही है। सरिस्का में तो एक भी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है।