आंगनबाड़ी में काम कर रही महिला वर्कर पर बेरोजगारी की लटकी तलवार

मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद न करे सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 2024 में जिले के दूरदराज क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है जिस कारण इन आंगनबाड़ी में काम कर रही महिला वर्कर पर बेरोजगारी के साथ परिवार चलाने की तलवार लटक गई है। आज अपनी फरियाद को लेकर यह सभी महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची जन्हा उन्होंने एक विज्ञापन के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकार बंद न करे।

उपायुक्त कार्यालय के बाहर दर्जनों के हिसाब से खड़ी यह आशावर्क के साथ आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता है जोकि एक विज्ञापन आपने साथ लाई है और इस विज्ञापन को आज उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है कि उनके चंबा जिले में करीब पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है और इसके बाद
2024-25 के वित्तीय वर्ष में जिले के दुर्राज में चल रहे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की बंद कर दिया जाएगा।

रकार इस तरह के सरकारी आदेशों से परेशान हो चुकी इन आंगनबाड़ी महिलाओं का कहना है कि अगर ऐसा हो जाता है तो जो कोई भी महिलाएं इस आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही है वह सभी बेरोजगार तो हो ही जाएंगी साथ ही आर्थिक तंगी में उनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा यह सबसे बड़ी बात है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि सरकार ने जो इन आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए है उनको वापिस लें।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें