सेवानिवृत्त कर्मियों को अगले जन्म में ही मिलेगा देय डीए व एरियर का लाभ

अधिसूचना का निर्णय सरकार को जल्द लेना होगा वापिस

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय राज्य पेंशनर संघ के वारिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने जिस हिसाब से प्रदेश के कर्मियों को देय डीए व एरियर देने की अधिसूचना जारी की है। उससे साफ है कि सेवानिवृत्त कर्मियों को अगले जन्म में व सेवारत्त कर्मियों को रिटायर्ड होने के बाद ही यह लाभ मिलेगा। शर्मा ने कहा कि प्रदेश वे इस अधिसूचना का बिल्कुल विरोध करते हैं।

उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना को अमलीजामा पहनाया गया तो अंजाम गम्भीर होंगे। शर्मा ने कहा कि 20 माह के 4 प्रतिशत डीए एरियर की 1.5 प्रतिशत प्रतिमाह की दर से 67 किश्तें बन रही हैं, यानी 5 साल 7 महीने और 1.1.2016 से 1/2022 तक 0.25 प्रतिशत प्रति माह के हिसाब से 400 क़िस्त जिसका मतलब 33 वर्ष का समय लगेगा। यूं समझो जिसकी उम्र 60 वर्ष हुई, उसे 93, जिसकी उम्र 70 है उसे 103 साल तथा इसी प्रकार 80 साल वाले को 113 साल यानी 33 साल जोड़ कर तो कम से कम जीना पड़ेगा।

शर्मा ने कहा कि कर्मियों के देय वित्तीय लाभों बारे इस ऑर्डर करने व सुझाव देने वाले व फैसला लेने वाले को भी हिसाब देख कर शर्म नहीं आई, वह भी कर्मचारी/अधिकारी होगा। उसे भी इसी परिस्थिति से गुजरना पड़ेगा। चाहे वह आईएएस /एचएएस अधिकारी होगा। इस ऑर्डर का तो विशेष स्थान इतिहास में दर्ज होगा। शर्मा ने कहा कि भाजपा कर्मचारी, पेंशनर्ज संघ सरकार के इस निर्णय का घोर विरोध करता है। सरकार को तुरंत प्रभाव से इस निर्णय अधिसूचना को वापिस लेना होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें