फोरलेन की भेंट चढ़ा स्कूल…! फिर छात्र कीचड़ में बैठने को हुए मजबूर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश की पंचायत भडवार में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी कीचड़ व टूटी बिल्डिंग में बैठने को मजबूर हैं। फोरलेन की भेंट चढ़े इस स्कूल की विभाग अभी तक सुध नहीं ले सका। इस मामले में आखिरकार मूकदर्शक विभाग क्यों बना हुआ है। इस मामले में भडवार पंचायत के लोगों ने मुख्यमंत्री को भी एक पत्र लिखा है जिसमें व्यवस्था परिवर्तन को लागू करने का आग्रह किया है। एसएमसी कमेटी सहित ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रांगण में आज भी रोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि लगभग 9 पंचायत से 360 छात्र इस स्कूल में शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग तथा खेल का मैदान फोरलेन की भेंट चढ़ चुका है और किराए पर ली गई बिल्डिंग का भी अभी तक विभाग बिल्डिंग मलिक को इस मामले में किराया नहीं दे सका है। जिस कारण मालिक भी भवन खाली करने को कह रहा है।

इस मामले में स्कूल की एसएमसी कमेटी के प्रधान ने बताया कि हमारे स्कूल की बिल्डिंग फोरलेन के चलते उखड़ी गई है और यहां बच्चों को बिठाने में समस्या आ रही है तथा विभाग व सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि शीघ्र बिल्डिंग का समाधान किया जाए। इसी के चलते स्कूल के प्रिंसिपल राकेश महाजन ने बताया कि हमारे स्कूल की 80 प्रतिशत बिल्डिंग फोरलेन में चली गई है जिससे इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने बताया कि हमने एक निजी बिल्डिंग भी किराए पर ले रखी है मगर उसका भी रेंट विभाग द्वारा अभी तक जारी नहीं किया गया है।

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिन कमरों में विद्यार्थियों को बिठाया जा रहा है वह भी कभी भी गिरकर ढेर हो सकते हैं तथा किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें