ज्वालामुखी युवा कांग्रेस ने जलाया योगी आदित्यनाथ का पुतला

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
ज्वालामुखी ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ों युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने ज्वालामुखी बस स्टैंड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर व रैली निकालकर अपना विरोध जताया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के अंदर मनीषा बाल्मीकि देश की बेटी साथ चार दरिंदों ने जो हैवानियत की है उससे पूरे देश में भारी आक्रोश है। पूरे देश की जनता में उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के विरुद्ध भारी रोष है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर जिस तरह से बलात्कारियों व अपराधियों को बचाने के लिए रात के अंधेरे में उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा देश कि बेटी मनीषा बाल्मीकि के शव को जलाया गया।

मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए बुलंद की आवाज

उत्तर प्रदेश सरकार की और प्रशासन की घटिया हरकत है। इसे देश की जनता यूपी सरकार और प्रशासन को कभी माफ नहीं करेगी और न ही भूलेगी। उन्होंने कहा कि जब से देश के अंदर और प्रदेश के अंदर जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं। वहां-वहां अपराध का ग्राफ बढ़ा है। नीरज ने कहा कि झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने वाले भाजपा के नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले आज जब उत्तर प्रदेश के अंदर मनीषा बाल्मीकि और उनके परिवार के साथ इतना बड़ा अन्याय हुआ है तो भाजपा के नेता कहां मुंह छुपाए बैठे हैं। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार व प्रशासन के द्वारा मनीषा बाल्मीकि के परिवार को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और मीडिया को उसके परिजनों के साथ नहीं मिलने दिया जा रहा है इससे बड़ी लोकतंत्र की हत्या देश में क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि जवालामुखी युवा कांग्रेस देश के राष्ट्रपति से मांग करती है कि बलात्कारियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके और बलात्कारियों के लिए सख्त कानून बनाया जाए।