ज्वाली-कुठेड़ मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, यातायात सेवाएं हुईं ठप्प

चैन गुलेरिया। ज्वाली
ज्वाली से कुठेड़ मार्ग भारी बारिश के चलते जगह-जगह से धंस गया है और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब सभी प्रकार के वाहनों के लिए इस सड़क पर गुजरने के लिए रोक लगा रखी है । इस मार्ग के अवरुद्ध होने से बग्गा ,कुठेड़ , भटेहड़, भाली, नढ़ोली, पद्दर, दुराना, डोल, सियूनी इत्यादि पंचायतों के वासियों को ज्वाली पहुंचाना महंगा पड़ रहा है क्योंकि इन पंचायतों के लोगों को अपने रोजमर्रा कार्यों के लिए ज्वाली के भिन्न-भिन्न कार्यालयों व तहसील , कोर्ट में पहुंचना अब काफी महंगा हो गया है। इन लोगों को वाया चेलियां या फिर वाया जोंटा होकर आना पड़ रहा है और गरीब आदमी तो ज्वाली आना भूल ही जायेगा ।

इतना ही नहीं,  ज्वाली के आसपास की 25 पंचायतों के लोगों के लिए भी धर्मशाला जाने पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ सहन करना पड़ रहा है। इन सारे हालातों को देखते हुए इलाके के बुद्धिजीवी वर्ग ने लोक निर्माण विभाग व हिमाचल सरकार से मांग उठाई है कि 2022 के विधान सभा चुनावों से पहले लगने वाली आचार संहिता से पहले-पहले इस मार्ग का कार्य शुरू करवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके ।
जब इस संदर्भ बारे में एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त मार्ग बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है और अब यहां से हर प्रकार के वाहन गुजरना वर्जित है और जैसे ही मौसम ने आज्ञा दी तो इस मार्ग को लोगों की भारी परेशानी को देखते हुए दुरुस्त किया जायेगा ।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।