मंडी में फिर दरका पहाड़, नाले में बदला NH मंडी-पठानकोट

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के द्रंग हलके की उरला पंचायत के कोटरोपी में पहाड़ फिर दरक गया है। इससे पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो चुका है। अभी मौके पर सड़क पूरी तरह से पानी की भेंट चढ़ चुकी है और आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है।

लोगों द्वारा जोखिम उठा कर पैदल चलकर कोटरोपी नाले को पार किया जा रहा है। जिस क्षेत्र से लोग पैदल चल रहे हैं वहां पर दलदल है और कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

बता दें कि बीते कल प्रशासन ने कोटरोपी में पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी थी। दोनों छोर पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंडी- पठानकोट को सुचारू करने के लिए एक सप्ताह का समय लग सकता है।

पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को हर साल बरसात में गहरे जख्म मिलते हैं। आपदा प्रबंधन के तमाम दावों के बावजूद हर दफा बरसात में जान और माल का भारी नुकसान होता है।
12 अगस्त 2017 में मंडी के कोटरोपी में पहाड़ी से भूस्खलन के कारण दुखद हादसा हुआ था, जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई थी। इसके उपरांत मौके पर 11 दिनों बाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंडी पठानकोट में बहाल हो पाया था।