हिमाचल: ज्वाली की न्यांगल पंचायत हुई भयानक हादसे की शिकार

उज्ज्वल हिमाचल । ज्वाली

पूरा हिमाचल प्रदेश भारी बारिश के चलते कुदरत की मार झेल रहा है । ऐसा ही एक मामला ज्वाली विधान सभा क्षेत्र की न्यांगल पंचायत में देखने को मिला है । न्यांगल पंचायत के 13 घर एसटी वर्ग के जमींदोज हो गया जिसमें से धरो राम पुत्र मुरली राम, छोटा राम पुत्र मुरली राम, कुलदीप सिंह पुत्र धरो राम, ज्ञान चंद पुत्र छोटा राम, सुभाष चंद पुत्र बालकृष्ण, खेम राज पुत्र बालकृष्ण के छः घर 20 तारीख को जमींदोज हुए लेकिन गनीमत रही कि स्लाइडिंग दिन के समय में हुई और स्लाइडिंग का पता भी चल गया था लेकिन घर से जरा भी समान नहीं निकाल पाए। उसके बाद कुशल सिंह पुत्र बालकृष्ण, प्रीतम सिंह पुत्र भरथी राम, बिक्रम सिंह पुत्र भरथी राम, रघुनाथ सिंह पुत्र बलवंत सिंह, मनमोहन सिंह पुत्र बलवंत सिंह, सुषमा देवी पत्नी स्व प्रमोद सिंह, प्रभात सिंह पुत्र नंदा राम के सात घरों से समान निकलने में सफल हुए जोकि दूसरे दिन जमीन में समा गए । इन पीड़ित लोगों को एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने फौरी राहत के रूप में एक एक लाख रूपये की सहायता की ।

यह भी पढ़ेंः थनेहड़ा और सन्यारड़ी वार्ड में दर्जनों आशियाने गिरने की कगार पर, सरकार से लगाई मदद की गुहार

न्यांगल पंचायत के प्रधान चुनी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यांगल की समस्त पंचायत इस हादसे का शिकार होती हुई नजर आ रही है जिसमें से 13 घर बिलकुल जमींदोज हो चुके है और अन्य 19 घरों का सामान निकाल लिया गया है उनका भी किसी वक्त जमीन में समाने का भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अन्य पंचायतों के सहयोग से, गांव के लोगों व प्रशासन द्वारा बेघर हुए लोगों को रहने, खाने पीने का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

प्रधान चुनी लाल ने कहा कि इस भारी तबाही को देखने के लिए ज्वाली के भाजपा नेता संजय गुलेरिया भी पहुंचे लेकिन इतनी बड़ी तबाही भी उनकी पहुंच से बाहर है । यहां तक कि प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री एवम पशु पालन मंत्री चंद्र कुमार , हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी यहां तबाही को देखने आए लेकिन आश्वासन देकर चले गए। ग्राम पंचायत प्रधान चुनी लाल ने सरकार से गुहार लगाई है कि न्यांगल पंचायत में हुई भारी तबाही को मध्यनाजर रखते हुए विशेष पेकेज दिया जाए ताकि बेघर हुए लोगों को पुनरूबसाया जा सके।

संवाददाता: चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें