कड़कनाथ नस्ल का फार्म बनाने को केंद्र व प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

लड़भडोल। लक्की शर्मा

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के चौंतड़ा में मुर्गी की कड़नाथ नसल का फार्म बनाने को मंजूरी देने के फैसले का जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा के प्रवक्ता अजय बावा ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा जब चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने अपने मेमोरेंडम में यह बात शामिल की थी कि अगर वह विधायक बनते हैं तो पशु पालन विभाग के कुकट विकास प्रक्षेत्र में चूजा उत्पादन संयन्त्र को स्थापित किया जाएगा।

ऐसे में चौंतड़ा में कुकड़नाथ मुर्गी का फार्म के स्थापित करने की बात पर केंद्र व प्रदेश सरकार की मुहर लगने से ये बात साबित कर दी कि उन्होंने चुनावों से पहले जो भी वादे जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की जनता से किए थे उनमें से अधिकतर बातें उन्होंने धरातल पर साबित करके दिखा दी है। जिसके लिए विधायक प्रकाश राणा पिछले 2 साल से प्रयासरत थे और आज उनके प्रयास रंग लाए हैं। बताते चलें कि इस बारे कुल्लू के सांसद रामस्वरूप शर्मा द्वारा भी इस बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्राचार कर उन्हें इस बारे चेता कर पशु पालन विभाग के कुकट विकास प्रक्षेत्र चौंतड़ा में चूजा उत्पादन संयन्त्र को स्थापित करने की अपील की गई थी। चौंतड़ा में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा मुर्गी की कड़कनाथ नस्ल का फार्म स्थापित करना दोनों नेताओं के प्रयासों का फल है।