कांगड़ा : 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा हत्या का आरोपी

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

जिला कांगड़ा के ब्लाक कांगड़ा के साथ लगती पंचायत बड़ी हलेड़ वार्ड नंबर 13 निवासी विचित्र सिंह को हत्या के मामले में अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। विचित्र सिंह पर पड़ोस में रहने वाली शकुंतला देवी की हत्या का आरोप है। आरोपी को इससे पहले कोर्ट ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। उसकी अवधि सोमवार को खत्म हो गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया।

जानकारी के अनुसार 23 दिसंबर को शकुंतला देवी की बहू सुमना कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी सास शकुंतला देवी घर की छत पर बैठी थी, तभी पड़ोस में रहने वाला विचित्र सिंह वहां पहुंचा और उसकी सास के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने शकुंतला देवी के साथ हाथापाई की। सुमना ने पुलिस को बताया कि वह शोर.शराबा सुनकर छत पर पहुंची और अपनी सास को बचाने की कोशिश करने लगी, तभी विचित्र सिंह ने उसकी सास को धक्का दे दिया और वह छत से नीचे गिर गई। उन्हें इलाज के लिए टांडा अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनकी मृत्यु हो गई।