न्‍यू ईयर मनाने शिमला आ रहे हैं तो पहले पढ़ लें यह खबर….

उज्जवल हिमाचल। शिमला

क्रिसमस के बाद नए साल के जश्न के लिए राजधानी शिमला तैयार है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शहर को 7 सेक्टर में बांट दिया है। एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को जिम्मा सौंप दिया है।

बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। कई पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाने लगातार पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। लेकिन अब कोरोना और ओमीक्रोन का खतरा भी बढ़ गया है। जिसको लेकर प्रशासन सतर्कता में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा।

दिल्ली में सेलिब्रेशन पर रोक तो शिमला में बड़ी भीड़

दिल्ली में न्यू ईयर बैन होने की वजह से सैलानी राजधानी घूमने आ रहे हैं। मौसम के करवट बदलते ही और ज्यादा सैलानी राजधानी का रूख कर रहे है। सुबह से शिमला मे 3325 पर्यटक वाहन आ चुके हैं। इस कारण शहार में जाम की समस्या बनी है। कुफरी व नारकंडा जाना पर्यटक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। दोनों इलाकों में रविवार को हलकी बर्फबारी हुई। बर्फ में पर्यटक मौज-मस्ती करते दिखे। सुबह से ही वाहनों की भीड़ देखने को मिल रही थी।