BREAKING हिमाचल में रिकॉर्ड 3824 लोग काेरोना पॉजिटिव और 48 की मौत, कांगडा में 877 नए मामले

उज्जवल हिमाचल । कांगडा

हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। मंगलवार को पहली बार रिकॉर्ड 3824 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 48 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात है कि दिन में 1992 मरीज ठीक भी हुए। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकडा अब 110945 पहुंच गया है। इनमें से 85671 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीज 25572 हो गए हैं। प्रदेश में मौतों का आंकडा भी बढ.कर 1647 पहुंच गया है।

 

डराने लगे काँगड़ा में कोरोना संक्रमितों के आंकडे : मई के 4 दिन में ही 2603 संक्रमित और 59 की मौत, आज सीएम कर सकते हैं सख्ती

जिला कांगड.ा में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पिछले 4 दिनों में ही 2603 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यानी हर रोज 650 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। वहीं, पिछले 4 दिनों में 59 लोगों की मौत हुई है। यानी हर रोज औसतन 15 लोगों की मौत हो रही है।

सीएमओ कांगड.ा की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के हिसाब से 30 अप्रैल को कांगड.ा में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17 हजार 785 थी जो 4 अप्रैल को बढ.कर 20388 हो गई है। वहीं, 30 अप्रैल तक मौतों का आंकड.ा भी 374 था जो अब 433 पर पहुंच गया है। मंगलवार को पहली बार कांगड.ा जिले में 877 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 15 लोगों की मौत हुई।

वहीं, सोमवार को 717 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और 16 की मौत हुई है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार मामले अब शहरों के मुकाबले गांवों से भी आने लगे हैं। सीएमओ कांगड.ा ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर कांगड.ा में खतरनाक होती जा रही है इसलिए इन दिनों भीड. वाली जगहों से जाने से बचें और जब भी घर से निकलें तो मास्क अवश्य पहने। वहीं, कांगड.ा में जिस तरह से मामले बढ.ते जा रहे हैं ऐसे में बुधवार को होने जा रही जयराम सरकार की बैठक में कांगड.ा को लेकर सख्ती की घोषणा हो सकती है।