कांगड़ा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 19 बच्चों सहित 249 लोग संक्रमित

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

जिला कांगड़ा में बुधवार को 19 बच्चों समेत 249 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। साथ ही 439 ने वैश्विक महामारी को मात दी है व दो ने दम तोड़ा है। जिले में अब तक 60, 869 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 57,955 स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 1700 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि टांडा अस्पताल में कैलाशपुर के 75 वर्षीय वृद्ध व द्रमण के 54 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। सीएमओ ने बताया कि एक से छह माह के बच्चों समेत एक साल से 14 साल तक के 19 बच्चे संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा सिविल लाइन धर्मशाला के दो, जोनल अस्पताल धर्मशाला का एक, पुलिस थाना कांगड़ा का एक, टांडा के तीन, लग बलियाणा के आठ, रमन गोपाल रोटरी हास्टल सलियाणा के 13 और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अप्पर खैरा का एक छात्र संक्रमित हुआ है। इसके अलावा धमेटा, कंडी, फतेहपुर, दियाना, नंदपुर, जगनोली, औंद, नकोदर, पंजाहड़ा, नूरपुर, कुठेड़, मकड़ाहन, सरोली, नगरोटा, जवाली, दरकाटी, कंदौर, डक, देहरी, भरमाड़, रैहन, कुंसल, बिंद्रावन, हिमुडा कालोनी लोहना, रजोट, बैजनाथ, रक्कड़, सिद्धपुर, लग बलियाना, घियाणा, टांडा मेडिकल कालेज, मूमता, कैलाशपुर, कंडबाड़ी, चढि़यार, सकोट, जमानाबाद, खनियारा, मैंझा, पालमपुर, कथोग, सेराथाना व अटियालादाई समेत अन्य क्षेत्रों के लोग भी वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं।