दो दिन धूप खिलने के बाद हुई बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, इतने दिन खराब रहेगा मौसम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में ताजा हिमपात की वजह से राजधानी शिमला में एक बार फिर से बर्फ की चादर जम गई है। मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक प्रदेश में मौसम के खराब रहने की संभावना जताई है। इस बर्फबारी से समूचे राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। वहीं, प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी से ठंड और बढ़ गई है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ रहा है। शिमला के अलावा सभी पर्वतीय इलाकों कुफरी, नारकण्डा, मनाली, रोहतांग, चम्बा भरमौर, सिरमौर सहित किन्नौर सभी इलाकों में जोरदार बर्फ़बारी का दौर जारी है।

वहीं, कई क्षेत्रों में अत्यधिक ठंड के चलते पानी के स्रोत जम गए हैं औेर लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।