किसान का बेटा बनेगा डॉक्टर, NEET क्रैक कर लिया MBBS में दाखिला

संजीव कुमार। गोहर

तहसील चच्योट के तरौर गांव के किसान का बेटा आईजीएमसी संस्थान से एमबीबीएस डाक्टर बनेगा। जिसका चयन नीट की परीक्षा उतीर्ण करने के बाद हुआ है। संजय कुमार के पिता  माधव राम एक किसान है। जबकि माता उर्मिला गृहणी है। बेटे की इस कामयाबी से बहुत खुश हैं। संजय कुमार का इंदिरा गांधी मैडिकल कालेज शिमला में हुए चयन से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। घर पर लोंगों की ओर से बधाइयां देने का तांता लगा हुआ।

अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संजय कुमार ने अपने शिक्षकों और माता-पिता सहित समस्त रिश्तेदारों को दिया है और साथ में सभी का धन्यवाद किया है। कहा कि मैनें अपनी प्राथमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई राजकीय प्राथमिक और रावमापा पाठशाला तरौर तथा बारहवीं की परीक्षा रा.व.मा.पा. चैलचौक से उतीर्ण की है। संजय कुमार ने बताया कि सच्ची लग्न और मेहनत से किसी भी मुश्किल लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है ।

चयनित विद्यार्थी के पिता माधव राम जो कि पेशे से एक किसान है और मनरेगा में काम करते हैं ने बताया कि बेटा शुरू से ही मेहनती था और पढ़ाई में काफी रूचि थी। जिस कारण आज यह सफलता हासिल हुई है और मुझे प्रसन्नता है कि बेटा एक दिन जरुर डॉक्टर बन कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगा ।

इस मौके पर नारायण सिंह और चांद राम प्रधानाचार्य, नरोतम राम यादव मुख्यध्यापक, दर्शन लाल कालिया प्रवक्ता इतिहास, भीम सिंह केन्द्रीय मुख्य शिक्षक, जीत सिंह प्रवक्ता वाणिज्य, जालम सिंह मुख्याध्यापक, तेज राम प्रवक्ता राजनैतिक शास्त्र, चांद राम विज्ञान स्नातक, इन्द्र सिंह विज्ञान स्नातक, आरती देवी कला स्नातक, छज्जू राम आजाद विज्ञान स्नातक, हेत राम कला स्नातक, लुदरमणी विज्ञान स्नातक, रमेश कुमार, गुलजारी लाल, डोले राम, चमेली देवी, राज कुमार, टिक्कम सिंह सहित समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है तथा यथासंभव आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है ।