मंडी में पेश आया दर्दनाक सड़क हादसा: ओड़ीधार में गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत

उमेश भारद्वाज। मंडी

यूं तो सड़क हादसों में रोजाना मरने वालों की संख्या हजारों में होती है। लेकिन हादसे किन कारणों से होते हैं। इस पर आज नजर डाली जाएगी। क्योंकि देश के साथ-साथ हिमाचल में भी सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बात करें मंडी जिला की तो यहां बढ़ते सड़क हादसों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों में हादसों से हुई मौतें इतनी है कि जिन्होंने कोरोना से हुई मौत के आंकड़े भी पीछे छूट गए हैं। बावजूद इसके यातायात विभाग और जिला प्रशासन इन बढ़ते सड़क हादसों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है।

ताजा घटनाक्रम में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में मारे गए सभी चारों लोग स्थानीय हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मंडी जिले के निहरी क्षेत्र के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को मौके से निकाला। दुर्घटना में सभी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी। शवों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर लाया गया है। एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा में बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। शवों को खाई से निकाल दिया गया है।

मृतकों की शिनाख्त बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, के रूप में हुई है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है। मम्मी की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।