वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांगड़ा के सर सजा जीत का सेहरा

Kangra's victory in weightlifting championship
राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में आठ जिलों से 220 खिलाड़ियों ने लिया भाग

कांगड़ा : जिला कांगड़ा में अर्नी विश्वविद्यालय इंदौरा में 26-27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आठ जिलों से लगभग 220 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विवेक सिंह कुलपति अर्नी विश्वविद्यालय और विनय मोदी एसडीएम इंदौरा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जूनियर, सीनियर और युवा वर्ग की प्रतियोगिताएं हुईं। सीनियर वर्ग महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा ने बाजी मारी और जीत अपने नाम की। दूसरे स्थान पर ऊना जिला रहा। जूनियर ग्रुप महिला वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी विजेता ट्रॉफी कांगड़ा के नाम हुई और दूसरे स्थान पर ऊना रहा। सीनियर ग्रुप पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सोलन को जीत मिली और दूसरे स्थान पर कांगड़ा रहा। जूनियर ग्रुप पुरुष वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी विनर ट्रॉफी जिला कांगड़ा को मिली और दूसरे स्थान पर हमीरपुर रहा।

यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, इलाके में फैली सनसनी

इस अवसर पर हिमाचल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और सचिव डॉ राज कुमार जमवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जूनियर, सीनियर और युवा वर्ग के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय रेफरी प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार, नेशनल रेफरी डॉ. राज कुमार जमवाल, पवन पटियाल, सतीश धीमान, सतीश अवस्थी, अश्वनी अवस्थी, चंचल यादव, अमनदीप कौर, अर्शदीप कौर और शिवाली उपस्थित रहीं।

संवाददाता : ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।