KANGRA: एनएच-88 पर 2 घंटे तक लगा जाम, पढ़ें पूरी खबर

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के समेला में रेलवे पुल के पास एनएच-88 पर लगभग 2 घंटे तक जाम लगा रहा। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि मटौर से रानीताल तक के फोरलेन का निर्माण कार्य जोरों पर चला हुआ है। जिसको लेकर एनएचएआई विभाग द्वारा बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीनों को यहां से वहां ले जाया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार शाम को एक बढ़े ट्रक में एक पोकलेन को ले जा रहा था और सड़क में गड्डे और गहरी उतराई होने के कारण वहां रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए सावधानी पुल ब्रेकर लोहे के गाडरों से पोकलेन मशीन का हुक फंस गया और रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए सावधानी पुल ब्रेकर को तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ेंः  हरसर दशहरा पर्व पर ज्वाली के प्रसिद्ध ज्योतिषी विपन शर्मा बने मुख्यातिथि

जिस कारण सड़क के दोनों और लंब जाम रहा और इस दौरान दोनों तरफ तीन एंबुलेंस भी इस जाम में फंसी गई। इसके बाद एनएचएआई विभाग द्वारा टूटे हुए सावधानी पुल ब्रेकर जोकि लोहे गाडर थे। उसे वहां हटाया और यातायात को सुचारू किया। मौके पर कांगड़ा पुलिस भी पहुंच गई और कड़ी मुश्क्कत के बाद जाम को खुलवाया।

बता दें कि गहरी उतराई होने के कारण पावर लिफ्टर जोकि पोकलेन मशीन को लेकर जा रहा था। टायर फट गया। जिस कारण यह घटना हुई। हालांकि इस घटना में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इसकी जानकारी एसएचओ कांगड़ा संजीव कुमार ने दी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें