कांगड़ा के जवान ने पत्नी सहित फंदा लगाकर की आत्महत्या, जैक रायफल्स में था तैनात

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा, जबलपुर

जम्मू एंड कश्मीर राइफल्स में पदस्थ सेना के जवान ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से ना सिर्फ क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बल्कि सेना के अधिकारी भी सदमे में आ गए हैं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करने के बाद पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि जेआर के सेंटर में रायफैल मैन ने बरामदे में तो उसकी पत्नी ने बेडरुम के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जांच में सामने आया कि राइफल मैन पंकज सिंह की एक साल पहले ही सुनीता सिंह के साथ शादी हुई थी। अभी तक की जांच में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी की आपस में नहीं बनती थी और उनका आए दिन विवाद भी होता रहता था। लगातार दोनों के रिश्तों में दरार भी आ रही थी। संभव है कि पति-पत्नि ने इसी के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया और एक साथ सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद मौके पर कैंट थाना पुलिस के साथ एफएसएल की टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि पंकज सिंह मूलत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का रहने वाला था और जे एंड के में रायफल मैन के पद पर तैनात था। कुछ दिन पहले ही उसकी पोस्टिंग जबलपुर जेआर के में हुई थी और वह अपनी पत्नी के साथ रह रहा था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस पड़ताल में जुटी है।