चैत्र नवरात्र को लेकर तैयार कांगड़ा नगर परिषद

सेनेटाइज होगा कंागड़ा बाजार, कोरोना नियमों का सख्ती से होगा पालन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा चैत्र नवरात्रों को लेकर पूरी तरह तैयार है। यह बात नगर परिषद अध्यक्ष रेणू शर्मा ने परिषद कार्यालय में पत्रकारों से रू-ब-रू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रों में कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान मंदिर बाजार व साथ लगते क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जाएगा और साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर भी कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रों को लेकर कांगड़ा पुलिस को पत्र के माध्यम से सूचित किया जाएगा, ताकि शहर में यातयात व्यावस्था व बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पर नियंत्रण किया जा सके। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजकुमारी, पार्षद अशोक कुमार, पुष्पा देवी, कोमल शर्मा व सुमन वर्मा सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे।