नशे के सौदागरों पर कांगड़ा पुलिस का कड़ा प्रहार…!

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा 

नशे के काले कारोबारियों पर कांगड़ा पुलिस लगातार नकेल कस रही है। एक ऐसा ही मामला कांगड़ा के जमानाबाद में पेश आया हैं जहां एक व्यक्ति से 9.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि ड्रग तस्कर हिमाचल के बाहर के राज्यों से हेरोइन ला रहे हैं और इसे कमजोर लोगों को बेच रहे हैं। नशीली दवाओं के तस्करों के कारण होने वाले इस दीमक रूपी खतरे को रोकने के प्रयास में कांगड़ा पुलिस की टीम ने एक बार फिर एक 24 वर्षीय व्यक्ति को 9.5 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है।

उक्त व्यक्ति की पहचान के चंडीगढ़ रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने एक दोस्त की शादी का बहाना बनाकर कांगड़ा आया था और वह कांगड़ा के जमानाबाद इलाके में ग्राहक को हेरोइन सौंपने वाला था लेकिन कांगड़ा पुलिस की टीम ने पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। उक्त व्यक्ति से पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं और जल्द ही ड्रग कार्टेल में शामिल और भी लोगों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...